69th National Film Awards 2023: अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर और आलिया-कृति को बेस्ट एक्ट्रेस, देखें पूरी लिस्ट

|

Share:


69th National Film Awards 2023: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा बीते कल यानी 24 अगस्त हो हुई. इसमें सिनेमा जगत से जुड़े हर तरह के काम के लिए लोगों सराहा और अवार्ड दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेशन ल अवार्ड सिनेमा जगत का सबसे बड़ा अवार्ड है. और इसका आयोजन हर साल किया जाता है.  इस अवॉर्ड को जीतने वाले सभी कलाकार को भारत के राष्ट्रपति खुद अवार्ड देते हैं. इस बार के नेशनल अवार्ड विजेताओं में कई ऐसे नाम भी हैं, जिन्हें पहली बार ये अवार्ड मिलेगा. इस लिस्ट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट, कृति सेनन समेत विक्की कौशल और भी कई नाम शामिल हैं.

अल्लू अर्जुन बने बेस्ट एक्टर

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवार्ड अल्लू अर्जुन को मिला है. ये अवार्ड उन्हें उनके फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए मिला है. बता दें कि जब अवार्ड विजेताओं की घोषणा हो रही थी. तब ‘पुष्पा’ की पूरी टीम घर में बैठकर फंक्शन देख रही थी. जैसे ही अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर चुना गया. उनका रिक्शन देखने लायक था. वो वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल भी हो रहा है. वहीं, अल्लू अर्जुन की पत्नी भी वीडियो में इमोशनल नजर आ रही हैं.

इन्हें मिला  बेस्ट एक्ट्रेस के का अवार्ड

बेस्ट एक्टर का अवार्ड तो अल्लू अर्जुन को मिला लेकिन बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्डइस बार दो लोगों को मिला है. आपको बता दें कि बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आलिया भट्ट और कृति सेनन दोनों को चुना गया है. आलिया भट्ट को फिल्म (गंगुबाई काठियावाड़ी) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिलेगा. तो वहीं, कृति सेनन को (मिमी) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए ये अवार्ड मिलेगा.

देखें पूरी लिस्ट-  

बेस्ट मिशिंग फिल्म- बैंबू राइस
बेस्ट आसामीज फिल्म- Anur
बेस्ट बंगाली फिल्म- Kalkokkho
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम
बेस्ट गुजराती फिल्म- लास्ट फिल्म शो
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली
बेस्ट मेथली फिल्म- Samanantar
बेस्ट मराठी फिल्म- Ekda Kay Zala
बेस्ट मलयालम फिल्म- होम
बेस्ट Meiteilon- Our Home
बेस्ट ओड़िया फिल्म- Pratikshya
बेस्ट तमिल फिल्म- Kadaisi Vivasayi
बेस्ट तेलुगू फिल्म- Uppena

टेक्निकल अवॉर्ड्स लिस्टः

बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड- RRR
बेस्ट कोरियोग्राफी- RRR
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- RRR
स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह
बेस्ट लिरिक्स- Konda Polam
बेस्ट कोरियोग्राफी- RRR- प्रेम रक्षित
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगुबाई काठियावाड़ी

वसंत साई, जूरी, नॉन फीचर फिल्म्सः

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- एक था गांव (गड़वाली और इंग्लिश)
बेस्ट डायरेक्शन- स्माइल प्लीज
बेस्ट शॉर्ट नॉन फिक्शन फिल्म- दाल भात (गुजराती)
बेस्ट एडिटिंग- गंगुबाई काठियावाड़ी
बेस्ट डायलॉग- गंगुबाई काठियावाड़ी
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- सरदार उधम

फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ीके नाम तीन महत्वपूर्ण अवॉर्ड्स हुए हैं.

बेस्ट फीमेल प्लेबैक- Iravin Nizhal, श्रेया घोषाल
‘द कश्मीर फाइल्स’ बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी (मिमी)
बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन (पुष्पा)
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- RRR
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा (तेलुगू)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- सरदार उधम
बेस्ट ऑडियोग्राफी- Chavittu, सरदार उधम और Jhilli
बेस्ट स्क्रीनप्ले- Nayattu, गंगुबाई काठियावाड़ी
बेस्ट मेल प्लेबैक- Kala Bhairava, RRR
बेस्ट फीचर फिल्म- Rocketery: The Nambi Effect
बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गंगुबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (मिमी)

 

Tags:

Latest Updates