Ranchi : टेंडर कमीशन मामले में आरोपी आमलगीर आलम को गरूवार को कोर्ट में पेशी होने के बाद होटवार जेल भेज दिया गया.
आलमगीर आलम की रिमांड अवधि आज खत्म हो गयी. इसके बाद ईडी ने उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया. जहां प्रर्वतन निदेशालय ने अदालत से मंत्री आलमगीर को बिरसा मुंडा जेल भेजने की अनुमति मांगी.
जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच होटवार जेल भेज दिया.ईडी की टीम मंत्री आलमगीर आलम को 13 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.
बता दें कि जांच एजेंसी नियमानुसार किसी भी आरोपी को अधिकतम 14 दिनों की रिमांड पर ही रख सकती है.
गौरतलब है कि ईडी ने टेंडर कमीशन घोटाले मामले में 15 मई की शाम मंत्री आलमगीर आलम को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.