शादी के बाद ससुराल के बजाय परीक्षा भवन पहुंची नई दुल्हन…

|

Share:


शादी के बाद दुल्हन को अपने पिता के घर से विदा होकर ससुराल जाना होता है, समाज में यही रीत सदियों से चली आ रही है. लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी में शादी के बाद दुल्हन ससुराल जाने के बजाय परीक्षा भवन पहुंच गई. दुल्हन शादी के जोड़े में ही परीक्षा भवन पहुंच गई. नई नवेली दुल्हन को देखकर परीक्षा भवन में बैठे परीक्षार्थी भी दंग रह गए.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरी की रहने वाली कृष्णा राजपूत की शादी बबीना के यशपाल सिंह के साथ 15 मई को तय हुई थी.खूब धूम धाम से दोनों की शादी हुई.  शादी के अगले दिन यानी कि 16 मई को कृष्णा राजपूत के बीए थर्ड सेमेस्टर का अंतिम पेपर होना था.  परीक्षा न छूटे, इसे लेकर विद्यालय प्रबंधक ने कृष्णा के परिवार के लोगों से संपर्क किया, जिसके बाद लड़की के परिजन बेटी को परीक्षा में बिठाने के लिए तैयार हुए और फेरे लेने से पहले दुलहन परीक्षा देने कॉलेज पहुंच गई.

परीक्षा देने पहुंची दुल्हन कृष्णा ने बताया कि- आगे बढ़ने के लिए शादी भी जरुरी थी और पेपर भी, इसे ही ध्यान में रखकर परीक्षा दी है.

Tags:

Latest Updates