बन्ना गुप्ता के बाद रांची विधायक CP Singh हुए सेक्सटॉर्शन के शिकार, पीसी कर बताई पूरी घटना

,

|

Share:


झारखंड में ईडी की छापेमारी के अलावा एक और अलग तरीके का खेल शुरू हो गया है. मामला सेक्सटॉर्शन का है. झारखंड में पिछले 3-4 दिनों में ये दूसरा मामला है. पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और अब रांची के विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह इसके शिकार हुए हैं. ऐसे में अब लोगों के दिमाग में चलने लगा है कि क्या ये चुनाव से पहले किसी की चाल है?

सीपी सिंह ने प्रेस कानफ्रेंस कर बताया क्या है पूरा मामला

पीसी में सीपी सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल की रात 1:15 मिनट पर जब सीपी सिंह सोने गए थे तभी उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाटस्एप्प पर वीडियो कॉल आया. सीपी सिंह कॉल उठाकर हैलो हैलो बोल रहे थे तभी सामने से जो महिला कॉल के दूसरी तरफ थी वो अश्लील बातें करने लगी. सीपी सिंह ऐसी बात सुनकर भौचके रह गए. वो हड़बड़ाहट में फोन काटने लगे तब तक उन्होंने देखा की महिला बिल्कुल आपत्तिजनक स्तिथि में थी. कॉल काटने पर भी नहीं कट रहा था, तो सीपी सिंह ने फोन स्वीच ऑफ कर दिया. थोड़ी देर बाद फोन को स्वीच ऑन किया और म्यूट कर सोने चले गए.

उन्होंने बताया कि कल वो किसी शादी समारोह में रामगढ़ गए थे. वहा से कांके रिसॉर्ट भी गए थे. घर आते-आते उन्हें काफी देर हो गई थी. घर आकर उन्होंने टीवी पर न्यूज देखा, फिर सोने चले गए और तभी ये फोन आया.

उन्होंने ये भी बताया कि उनके दोनों फोन नंबर सार्वजनिक है और वो दिन हो चाहे रात हो फोन उठाते हैं, और अगर नहीं उठा पाते हैं तो कॉलबैक करते हैं. इसी का फायदा उठाकर उस महिला ने ये घटिया हरकत की है.

क्या है सेक्सटॉर्शन

सबसे पहले सेक्सटॉर्शन को आसान भाषा में समझते हैं. एक नए नंबर से वीडियो कॉल आपके फोन पर आएगा. आप जैसे ही फोन उठाएंगे सामने एक महिला नग्न अवस्था में बैठी होती है. जब तक आपको कुछ समझ में आएगा, तब तक स्क्रीन रिकॉर्डिंग के माध्यम से आपका चेहरा उसके पास वीडियो में होगा. फिर उस वीडियो का इस्तेमाल आपको पैसे के लिए ब्लैकमेल करने में किया जा सकता है. या आपको बदनाम करने के लिए उसे लीक किया जा सकता है.

दरअसल, बीते रविवार को एक विडीयो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो स्क्रीन रेकोर्डेड था. उस वीडियो में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता दिख रहे थे. साथ ही एक महिला भी उस वीडियो मे नजर आ रही थी. महिला अर्धनग्न अवस्था में थी और दोनों के बीच अश्लील बातें हो रही थी.

Tags:

Latest Updates