डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, 5 सितंबर को ड्राई डे घोषित

|

Share:


आगामी 5 सितंबर को डुमरी में उपचुनाव होने वाले हैं और 8 सितंबर को वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से होगी. इस उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है इसके साथ ही साथ चुनाव आयोग और प्रशासन भी चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में आ गई है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मंगलवार को धुर्वा स्थित कार्यालय के सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ये जानकारी दी.

के रवि कुमार ने कहा कि डुमरी विधान सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निर्भीक मतदान कराने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दिशा में राजनीतिक दलों की भी सकारात्मक भूमिका अपेक्षित है. उन्होंने बताया कि निष्पक्ष मतदान को लेकर आधुनिक तकनीकों की मदद से पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है.

गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि उत्पाद विपणन समिति में सुबह 8 बजे से मतगणना होगी. 16 टेबल पर कुल 24 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी. एमएलसी द्वारा जारी किए गए ऑफिसियल आईडी कार्ड, यूडीआईडी कार्ड का वैकल्पि क पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि मतदान दिवस को गिरिडीह एवं बोकारो जिलेमेंड्राई डे के रूप में घोषित किया गया है. इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओएसडी गीता चौबे, अवर सचिव देवदास दत्ता, उपनिर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार समेत सभी प्रमुख मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Tags:

Latest Updates