Ranchi : गुरूवार को रामगढ़-बोकारो एनएच-23 पर छत्तरमांडू के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है. पटना से रजरप्पा आ रही तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. कार में सवार एक लोग की घटनास्थल पर ही मौत हो ई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हे रिम्स रेफर कर दिया गया है.
पटना से मां छिन्नमस्तिका मंदिर कार में सवार होकर आ रही 4 लोग इस हादसे के शिकार हुए है. छत्तमांडू कोर्ट मोड़ पेट्रोल पंप के पास ये हादसा हुआ है. टक्कर इतना जोरदार था कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में बुरी तरह फंस गया था. मृतक की पहचान सुजीत कुमार मेहता और घायल की पहचान सोनू कुमार, जीतेंद्र कुमार और सोनू कुमार के रूप में की गई है, सभी पटना के रहने वाले है.