जमीन घोटाला: रांची का एक निजी अस्पताल भी ईडी के घेरे में, IAS अधिकारी के पत्नी के नाम पर जमीन

|

Share:


झारखंड में ईडी की कार्रवाई लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी रांची में हुए जमीन घोटाले में ईडी आए दिन कुछ ना कुछ नया तलाश करने में जुटी है, और हर दिन ईडी के हाथ इस घोटाले से जुड़े नए-नए खुलासे किए जा रहे हैं. ईडी लगातार अपने जांच का दायरा बढ़ाते जा रही है. यही कारण है कि आए दिन नए लोगों के बारे में जानकारी मिलती जा रही है जो इस जमीन घोटाले में संलिप्त हैं.

ईडी ने अपनी हालिया जांच में पाया है कि बरियातू रोड स्थित एक निजी अस्पताल की जमीन में कुछ गड़बड़ी है. इस जमीन को लेकर ईडी ने जांच शुरू भी कर दिया है.

ईडी ने इस जमीन से संबंधित पूरी रिपोर्ट बड़गाईं अंचल से मांगी है. ईडी सूत्रों के अनुसार जिस जमीन की रिपोर्ट मांगी गई है, उसका खाता संख्या 54 और प्लॉट संख्या 2711 है. यह जमीन रांची में तैनात एक आईएएस अफसर की पत्नी के नाम पर है, जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपए से अधिक है. अगर जांच में इस जमीन की खरीदी में गड़बड़ी पाया गया तो एक और आईएएस अधिकारी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में जेल जा सकते हैं.

इस जमीन की खरीदी अलग-अलग तारीख पर की गई है. इसमें अलग-अलग डीड का जिक्र है, जिसमें महिला ने अपने पति का नाम तो डाला है लेकिन यह जिक्र नहीं किया है कि उनके पति क्या करते हैं. उस महिला के अनुसार ये जमीन उन्होंने अपनी व्यक्तिगत आय से खरीदी है. जो दस्तावेज सामने आए हैं, उसके अनुसार अक्टूबर 2004 में 84,254 रुपए, 2005 में 5.50 लाख, 2010 में 3.71 लाख, 2014 में 1.04 करोड़ और दिसंबर 2021 मे 1.71 करोड़ रुपए में जमीन खरीदी गई है. अब ईडी इस संबंध में आय और व्यय का हिसाब खंगाल रही है. इसलिए बड़गाई अंचल से रिपोर्ट मांगी गई है.

 

Tags:

Latest Updates