देवघर : सावन की पहली सोमवारी आज, शिव भक्तों की उमड़ी भारी भीड़

|

Share:


सावन का महीना चल रहा है. इस महीने बड़ी संख्या में बाबा के भक्त, शिव के भक्त, बाबा को जलाभिषेक करते हैं. वहीं, इस महीने देवघर स्थित बाबा धाम में बड़ी संख्या में कांवरिए देशभर से पहुंचते हैं. ऐसे में आज सावन की पहली सोमवारी है. सोमवारी के मद्देनजर बड़ी संख्या में भक्त बाबा को जलाभिषेक करने पहुंचे हैं.

2 लाख कांवरिए पहुंचे बाबा धाम

श्रावणी मेले की पहली सोमवारी को लेकर रविवार रात से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी. मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात तक 2 लाख शिवभक्त कांवरिए का जुटान बाबानगरी देवघर में हो गया है. ऐसे में रविवार रात से ही बाबा नगरी शिवमय हो चुका है.

2 महीने का है सावन

इस बार का सावन 2 महीने का है. सावन की शुरुआत 4 जुलाई से हुई और 31 अगस्त को समापन होगा. इस साल सावन का महत्व कहीं अधिक है क्योंकि ऐसा 19 साल पहले यानी साल 2004 में हुआ था, जब सावन 2 महीने का पड़ा था.

 

 

Tags:

Latest Updates