सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद पठान मूवी अब ओटीटी में रिलीज होने जा रही है. बता दें कि ये मूवी अमेजन प्राइम (Amazon Prime) में रिलीज हो रही है. जिसकी रिलीजिंग डेट 22 मार्च, 2023 को बताया जा रहा है. पठान इस साल की काफी चर्चित और ब्लॉकबस्टर मूवी रही है. यह मूवी अपने ओपनिंग डे पर ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे.
मूवी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में हुई थी रिलीज
अगर बात करें यह मूवी की रिलीजिंग डेट कि तो ये मूवी 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के पहले दिन ही इस फिल्म ने 70 करोड़ रुपए कमा ली थी. वहीं, फिल्म ने अभी तक वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी तक कई सिनेमाघरों में यह मूवी लगी हुई है. बता दें इस मूवी को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. जिसमें शाहरुख खान, दिपिका पाडुकोण, जोन अब्राहिम, आशुतोष राणा और साथ ही डिंपल कपाड़िया भी इस फिल्म की स्टारकास्ट में हैं.
अमेजन प्राइम में रिलीज हो सकती है मूवी
पठान 22 मार्च, 2023 को अमेजन प्राइम में रिलीज हो सकती है. हालांकि, इसकी ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की गई है, पर इस बात को अमेजन प्राइम ने अपने ट्विटर ऑफिसियल पेज पर अनाउंस किया है. इसके अलावा जानकारी ये भी मिल रही है कि सेंसर बोर्ड ने जिन सीन्स को सिनेमाघरों में लगने से पहले हटा दिया गया था. उन सभी सीन्स के साथ फिल्म को ott पर रिलीज किया जाएगा.
Leave a Reply