Entertainment: गांव के एक लड़के की चुनौतियों, नाकामियों और साइलेंट लव की कहानी

|

Share:


विलियम शेक्सपियर ने ठीक ही कहा था कि हमारी नियति तय करने  की क्षमता सितारों में नहीं बल्कि खुद में है. कमलचंद्रा की नई फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ इसी विचार को स्थापित करती है. यह फिल्म जिंदगी में सफलता और विफलता की कहानी की पड़ताल करती है. और इस का जरिया बनता है बिहार के गांव का एक सरल और भोला-भाला लड़का. यही लड़का आखिरकार IAS परीक्षा में टॉप स्थान हासिल करता है.

‘अब दिल्ली दूर नहीं’ एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है. रिलीज के लिए तैयार इस फिल्म की कहानी में गहराई है. बिहार के एक छोटे से शहर का लड़का अभय शुक्ला शीर्ष पाने की चाहत में दिल्ली पहुंचता है. अभय एक ऐसे परिवार से आता है, जो मुश्किलों  से जूझ रहा है. अभय का लक्ष्य है आईएएस परीक्षा में शामिल होना और कामयाबी हासिल करना. लेकिन वह ये काम खुद के लिए नहीं, बल्कि परिवार को गरीबी के चंगुल से बाहर निकालने के लिए करता है. अभय की राह मुश्किलों से भरी हुई हैं. उस का सामना चुनौतीपूर्ण सामाजिक मानदंडों से होता है. वह राजनीतिक से लेकर सांस्कृतिक विडंबनाओं से दो-चार होता है. दरअसल, ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ अभय के आईएएस बनने के लिए संघर्ष और उसके सामने आई चुनौतियों पर आधारित सटीक कहानी है.

फिल्म के अभिनेता इमरान ज़ाहिद कमाल के कलाकार हैं. वे ‘द लास्ट सैल्यूट’ जैसे प्रतिष्ठित नाटक में काम कर चुके हैं. ये नाटक इराकी पत्रकार मुंतधर अल-जैदी की किताब ‘द लास्ट सैल्यूट टू प्रेसिडेंट बुश’ पर आधारित है. इस के साथ ही ज़ाहिद ने महेश भट्ट की फिल्म अर्थ, डैडी और हमारी अधूरी कहानी पर आधारित कई अन्य नाटकों में भी अभिनय किया है. ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ फिल्म में इमरान ज़ाहिद ने अभय शुक्ला के चरित्र और कहानी को जीवंत बना दिया है. खास बात ये है कि ज़ाहिद भी बिहार से आते हैं. इसी वजह से ऐसा मालूम पड़ता है कि चरित्र को निभाते हुए वे उसी में रच-बस गए हैं. किरदार को लेकर उन में गहरी समझ दिखती है और वे एक दम नैचुरल लगते हैं.

दरअसल, फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ एक रिक्शा चालक के बेटे की कहानी से प्रेरित है, जिन का नाम गोविंद जायसवाल है. गोविंद का 2007 में सिविल सेवा में सेलेक्शन हुआ था और वे आईएएस अधिकारी बने. किरदार को जीवंत बनाने के लिए ज़ाहिद ने गोविंद जायसवाल से भी मुलाकात की और उन्हें करीब से समझा. ज़ाहिद कहते हैं कि गोविंद से मिलना काफी प्रेरणादायक था. उन्होंने खुद के जीवन से जुड़ी जो बातें मुझसे साझा कीं, उनसे उनके चरित्र को समझने में सहूलियत तो हुई ही, उन की इच्छाशक्ति के बारे में भी बखूबी जाना. फिल्म के लेखक दिनेश गौतम हैं. दिनेश गौतम कहते हैं कि ऐसे दौर में जब सुपर हीरो की खूब तारीफ होती है और एक आम इंसान को नजर अंदाज कर दिया जाता है, यह एक कहानी बताती है कि किस तरह से एक आम से गांव का लड़का पूरे समाज को चौंका जाता है. वह समाज की सोच को ही बदल देता है. वह साबित करता है कि कैसे विफलता और अपमान से भरी जिंदगी अगर पर्याप्त खुराक मिले तो शिखर हासिल कर सकती है.

फिल्म बयां करती है कि प्यार सफलता में बाधक है या कैटलिस्ट की तरह?

कुल मिलाकर ये फिल्म किरदारों के जरिए आपको आप ही से रूबरू कराएगी. फिल्म का निर्माण जाने-माने निर्माता विनय भारद्वाज ने शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले किया है. फिल्म उद्योग में 15 वर्षों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले विनय भारद्वाज ने इससे पहले ‘दुश्मन’, ‘पहचान’ और इलुमिनाटी जैसी कई बड़ी और चर्चित फिल्मों का निर्माण किया है.

भारद्वाज का कहना है कि ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ के साथ जुड़ने के पीछे की वजहों में इस फिल्म का उनके दिल से करीब होना भी है. फिल्म में समानान्तर रूप से एक प्रेम कहानी चलती है. अभय की प्यार रुचि मंजिल छूने की उसकी यात्रा में अहम भूमिका निभाती है. एक्ट्रेस श्रुति सोढ़ी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही एक पंजाबी लड़की की भूमिका में हैं. श्रुति ने जनवरी 2015 में रिलीज तेलगू फिल्म ‘पटास’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और अब तक ‘हैप्पी गोलकी’, ‘मिस्टर एंड मिसेज 420’, ‘वैशाखी लिस्ट’और ‘दिल विल प्यार व्यार’ जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है.

फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ की अधिकांश शूटिंग दिल्ली के मुखर्जी नगर, दिल्ली विश्व विद्यालय, कमला नगर, राजेंद्र नगर, कनॉट प्लेस, तिहाड़ जेल और गोविंद पुरी पुलिस स्टेशन जैसी जगहों पर की गई है. फिल्म के कुछ हिस्सों को नोएडा में भी फिल्माया गया है. खास बात ये भी है कि फिल्म की पोशाक तिहाड़ जेल के कैदियों ने डिजायनर विंकी सिंह की देख-रेख में तैयार की है. फिल्म इसी साल 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Updates