रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” 8 मार्च को सिनेमाघरों में लगी थी. फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छी कमाई की. लेकिन अब इसकी कमाई वीक डेज में भी गिरती दिख रही है.
इस मूवी को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं. शुरुआत में यानी वीकेंड में फिल्म ने अच्छी कमाई की पर बीते दिन में गिरावट होने के कारण आने वाले दिन कैसे होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
क्या आने वाले हफ्तों में रीलिज हुई मूवीज को टक्कर दे पाएगी ‘TJMM’
अगर देखा जाए तो आने वाले हफ्तों में ‘TJMM’ के अलावा कई दूसरी मूवीज भी रिलीज होने वाली है. जैसे वस जो गुजराती मूवी है जो 10 मार्च और कब्जा एक हिंदी मूवी है जो 17 मार्च को आ रही है. इसके बाद 30 मार्च को भोला मूवी सिनेमा घरों में नजर आने वाली है. तो क्या ‘TJMM’ मूवी आने वाले दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है? हालांकि, ये तीन मूवीज के रिलीज होने के बाद हम अंदाजा लगा सकते है कि इस मूवी की कमाई बीते दिनों में गिरावट ला सकती है.
क्या पठान मूवी की कलेक्शन को मात दे पाएगी
हम सभी जानते है कि पठान मूवी इस साल की अभी तक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म रही है. जिसकी वर्ल्ड वाइड कमाई 1,043.37 करोड़ तक पहुंच चुकी है. वहीं, रणबीर-श्रद्धा की मूवी ‘TJMM’ अब तक 70 करोड़ रुपए ही कमा पाई है. अगर हम पठान मूवी की बात करें तो इस मूवी की फर्स्ट डे कलेक्शन 70 करोड़ रुपए थी. इस साल सेल्फी और शहजादा जैसी मूवी भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से फ्लॉप रही है. अब “तू झूठी मैं मक्कार” मूवी भी फ्लॉप कैटेगरी में शामिल हो सकती है. रणबीर स्टारर फिल्म सिनेमाघरों में अभी भी लगी हुई है. वहीं, टीम को अभी भी अच्छी कमाई की उम्मीद है.
IMDB रेटिंग और अभी तक की कमाई
अगर बात करें, IMDB रेटिंग की तो इस मूवी को 7 रेटिंग मिला है और अभी तक इस मूवी की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 100 करोड़ तक जा चुकी है. वहीं, भारत में फिल्म की मंगलवार तक 82.31 करोड़ की नेट कमाई हुई थी.
फिल्म की बात करें तो
इस फिल्म के निर्देशक लव रंजन है, जो पहले भी सुपरहिट मूवी “पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी” जैसी फिल्में दे चुके हैं. बात करें TJMM की तो इस मूवी में रणबीर, श्रद्धा के साथ-साथ डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर अहम किरदार में दिख रहे हैं. कार्तिक आर्यन के साथ-साथ नुसरत भरूचा भी इस मूवी में नजर आ रही हैं. लोगों ने अभी तक इस मूवी की रिव्यू अच्छी दी है, लोग इस मूवी को वन टाईम वॉच बतला रहें है. आगे इस मूवी की बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन क्या होगी इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार तो करना पड़ेगा.
Leave a Reply