Ranchi: राज्य के युवा इन दिनों लगातार नियोजन नीति की मांग कर रहे है. वो खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग पर अड़े हुए हैं. राज्य के युवा कैबिनेट बैठक से पूर्व सरकार तक अपनी बात को पहुंचाने की पूरजोर कोशिश करते हैं. मंगलवार को छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि राज्य के नियोजन नीति को रद्द हुए तीन महीने हो जाने के बाद भी अब तक वर्तमान राज्य सरकार के द्वारा नई नियोजन नीति लागू नहीं हो सका है. इसके कारण नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी तरह रुक चुका है. जिससे राज्यभर के तैयारी करने वाले छात्रों में नियोजन नीति को लेकर आक्रोश है. अब छात्र राज भवन घेराव करने की रणनीति पर जुट चुके हैं.
20 मार्च को विधानसभा का महाघेराव
इस संबंध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के द्वारा मंगलवार को बापू वाटिका, मोरहाबादी, रांची में मीडिया कॉन्फ्रेंसिंग में छात्रों ने तथाकथित रूप से आने वाली नियोजन नीति में निम्न बिंदुओं पर नाराजगी जाहिर की है.
- झारखंडी विरोधी 60_40 नियोजन नीति कैबिनेट में लाने के विरोध में.
- यहां के क्षेत्रीय भाषा हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू को अनावश्यक जोड़ा जाना.
- क्षेत्रीय रीति रिवाज के बैरियर को ध्वस्त करना. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्रांतिकारी छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा है कि कल बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार झारखंडी छात्र हित में 60-40 नियोजन नीति को पुनः वापस लेते हुए, नई खतियान आधारित नियोजन नीति पर मुहर सुनिश्चित करें, अन्यथा 20 मार्च (सोमवार) को विधानसभा का महाघेराव किया जाएगा.
मौके पर ये रहे मौजूद
छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो, जोगेश चंद्र भारती, वरुण कुमार, अनूप, धनेश्वर, पंकज, जादू, निखिल मेहुल आदि मौजूद रहे.
रिपोर्ट: रंजना कुमारी, रांची
Leave a Reply