Ranchi: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत सदन की कार्यवाही के दौरान दोपहर 12:30 बजे खराब हो गई. जिसके तुरंत बाद उन्हें धुर्वा स्थित HEC पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) एयरलिफ्ट कर ले जाया गया है.
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन भी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिलने पारस अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें सलाह दिया कि उनको जल्द ही बेहतर इलाज के लिए चेन्नई जाना चाहिए. दरअसल, तबीयत खराब होने के बाद भी शिक्षा मंत्री सदन की कार्यवाही में शामिल होने आए थे.
सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे अस्पताल
सीएम हेमंत सोरेन, पारस एचईसी अस्पताल में इलाजरत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को देखने पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना. उन्होंने डॉक्टरों से उनके इलाज से संबंधित जानकारी ली. बता दें कि तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए पारस एचईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
चेन्नई में चलता है इलाज
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को कोरोना संक्रमण के बाद फेफड़े का ट्रांसप्लांट कराया था. बता दें कि उनका रुटीन चेकअप चेन्नई से चलता है.
एयरलिफ्ट कर ले जाया गया चेन्नई
मंत्री की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद परिजन एयरपोर्ट पहुंचे. परिजन के अलावा मेडिकल टीम भी साथ में गई हुई है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांंची
Leave a Reply