पलामू में 2 करोड़ का अवैध शराब जब्त, कई बड़े नाम आ सकते हैं सामने

|

Share:


झारखंड के पलामू में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का एक बड़ा खेप पकड़ा है.  पुलिस ने अपने कार्रवाई में करीब दो करोड़ से अधिक किमत की शराब जब्त की है. मदन इंजीनियरिंग वर्क्स नाम की दुकान पर लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था.

12 हजार लीटर अवैध शराब बरामद, 2 करोड़ से अधिक किमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते रविवार को उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने छतरपुर के कऊल गांव में छापेमारी की थी . इस छापेमारी में पुलिस ने 2.1 करोड़ रूपये की अवैध शराब जब्त की. पुलिस को ये गुप्त सूचना मिली थी कि कऊल गांव में अवैध शराब का भंडारण किया जा रहा है. इसी के  आधार पर विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गयी. इस छापेमारी में कुल 12 हज़ार लीटर अवैध स्प्रिट को जब्त किया गया है.

इस स्प्रिट से अवैध शराब बना कर आसपास के राज्यों में सप्लाई किया जाता था. ज्यादातर इस शराब की खपत बिहार में होता था. सूत्रों के अनुसार इस अवैध शराब के कारोबार में कई राज्यों में एक्टिव लोगों का एक बड़ा गिरोह काम कर रहा था.

छापेमारी में एक गिरफ्तार, पूछताछ में खुल सकते हैं कई नाम
इस छापेमारी में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उससे पूछताछ में इस अवैध शराब के कारोबार के सिंडिकेट से जुड़े कई नाम बाहर आ सकते हैं.  पुलिस अभी फिलहाल ये पता लगाने में जुड़ी है कि इस अवैध धंधा में किसका पैसा लगा है औऱ कौन- कौन लोग इस अवैध शराब के धंधे में शामिल है.

उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने दी छापेमारी से जुड़ी जानकारी

इस सफल छापेमारी के बाद उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने इस छापेमारी के संबंध में जानकारी दी.  उन्होंने बताया छतरपुर के कऊल गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी की गयी थी.  यहां बड़ी मात्रा में स्प्रिट से अवैध रूप से शराब बनाने का पता चला. मदन इंजीनियरिंग वर्क्स नामक वेल्डिंग दुकान की आड़ में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था. जिसके बाद छापेमारी कर जब्ती की गयी है और एक की गिरफ्तारी भी हुई है. एएसआई अनूप प्रकाश, होम गार्ड के जवान व छतरपुर थाना पुलिस के जवान शामिल थे.

Tags:

Latest Updates