राजा हो या रंक! क़ानून और जेल जाने का डर तो होना ही चाहिए : बाबूलाल मरांडी

,

|

Share:


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बीते कल यानी 24 अगस्त को ईडी दफ्तर जाना था. लेकिन वो ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर कर दी. जिसके बाद से ही विपक्ष हेमंत सोरेन को घेरने में लगा हुआ है.

वहीं, हेमंत सोरेन के ईडी दफ्तर नहीं जाने पर झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “झारखंड के राजा बाबू ने ईडी के सामने पेश नहीं होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. विरोधी दलों के नेताओं, पत्रकारों और आम जनता पर फर्जी मुकदमें कर पुलिस के माध्यम से अरेस्ट करवाने वाले आज जेल जाने के डर से कानून के दर पर दया की भीख मांग रहे हैं. ये डर अच्छा लगा. राजा हो या रंक! क़ानून और जेल जाने का डर तो होना ही चाहिए हेमंत जी.”

Tags:

Latest Updates