डुमरी उपचुनाव : विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दिन सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, जानिए क्या होगा फायदा

|

Share:


डुमरी विधानसभा क्षेत्र में 5 सितंबर को उपचुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर आयोग और प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं. वहीं, अब सूचना आ रही है कि चुनाव के दिन यानी 5 सितबंर को डुमरी विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान कर दिया गया है. इस ऐलान के बाद अब 5 सितंबर को सभी कार्यालय और दफ्तर बंद रहेंगे. इसको लेकर कार्मिक विभाग की ओर से आदेश जारी कर दी गई है. इस आदेश को इसलिए जारी किया गया है ताकि लोग भारी से भारी संख्या मतदान केंद्र पहुंचे और वोट करें.

1440 जवानों की होगी तैनाती

चुनाव के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए 1440 जवानों की तैनाती कर दी गई है. इस चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए जैप, आईआरबी और एसआईआरबी के जवानों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा. जैप, आईआरबी और एसआईआरबी के सभी वाहिनियों से कुल 20 इको कंपनी का गठन किया गया है. सभी इको कंपनी में 72 जवान होंगे.

इस उपचुनाव को लेकर डीआईजी जैप ने सभी वाहिनी के कमांडेंट को आदेश दिया है कि अपने-अपने वाहिनी मुख्यालय में सभी सुरक्षा उपकरण, मैन पैक, मेडिकल किट और मेस व्यवस्था के साथ तैयार रहेंगे ताकि जैसे ही तैनाती की सूचना मिले, जवान चुनाव ड्यूटी के लिए जा सके.

डुमरी विधानसभा क्षेत्र में इतने मतदाता

डुमरी विधानसभा में कुल 2,98,627 मतदाता हैं जो इस बार के उपचुनाव में मतदान करेगें. इनमें डुमरी में 159596, नावाडीह में 102736 और चंद्रपुरा प्रखंड में 36295 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर के अपने लिए प्रतिनिधी चुनेंगे.

डुमरी विधानसभा क्षेत्र में 373 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

इस उपचुनाव में कुल 373 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. जहां मतदात अपना वोट देने जाएगें.डुमरी प्रखंड में 199 मतदान केंद्र, वहीं चंद्रपुरा प्रखंड में 45 मतगान केंद्र बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा नावाडीह प्रखंड में 129 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं.

Tags:

Latest Updates