डुमरी उपचुनाव : शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 1440 जवानों की पोस्टिंग, 5 सितंबर को होगा मतदान

|

Share:


डुमरी उपचुनाव के लिए महज अब कुछ हफ्ते ही शेष हैं. ऐसे में चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. दरअसल, पांच सितबंर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होने हैं. ऐसे में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 1440 जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलावा झारखंड पुलिस मुख्यालय से सभी दिशा-निर्देश जवानों को जारी कर दिए गए हैं. इसके लिए जैप, आईआरबी और एसआईआरबी की जवानों की तैनाती की गई है.

I.N.D.I.A गठबंधन ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट  

इन नेताओं का नाम शामिल है लिस्ट में.

  • झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
  • कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय
  • मंत्री आलमगीर आलम
  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर
  • मंत्री चंपई सोरेन
  • मंत्री हफीजुल हसन
  • मंत्री जोबा मांझी
  • मंत्री मिथिलेश ठाकुर
  • मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव
  • मंत्री बन्ना गुप्ता
  • मंत्री बादल पत्रलेख
  • मंत्री सत्यानंद भोक्ता
  • झामुमो सांसद विजय हांसदा
  • विधायक सरफराज अहमद
  • विधायक बसंत सोरेन
  • विधायक सुदिव्य कुमार सोनू
  • विधायक मथुरा प्रसाद महतो
  • विधायक सीता सोरेन
  • विधायक प्रदीप यादव
  • विधायक अंबा प्रसाद
  • विधायक कुमार जयमंगल
  • विधायक दीपिका पांडेय
  • माले विधायक विनोद सिंह
  • राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव
  • जदयू के राज्यसभा सांसद खीरू महतो
  • झामुमो नेता विनोद कुमार पांडेय
  • सुप्रियो भट्टाचार्य
  • योगेंद्र प्रसाद
  • अभिषेक प्रसाद पिंटू
  • कांग्रेस नेता ममता देवी
  • कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की
  • संजय यादव
  • निजामुद्दीन अंसारी

 

 

Tags:

Latest Updates