एशिया कप 2023 के लिए बीते कल यानी 21 अगस्त को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी गई है, इसके अलावा एक खिलाड़ी को रिजर्व में रखा गया है. लेकिन टीम के चयन के बाद से ही कई सवाल क्रिकेट प्रेमियों और जानकारों के मन उठने लगे हैं.
पहला सवाल– राहुल पूरी तरह ठीक नहीं तो टीम में क्यों?
बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम के ऐलान के दौरान ही कहा था कि राहुल शुरुआती मुकाबले नहीं खेल सकते हैं. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि राहुल अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उसके बाद ये भी सवाल किया जा रहा है कि जब आपने केएल राहुल की जगह पर संजु सैमसन को रिजर्व में रखा है. यानी राहुल एशिया कप तक फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह संजु को टीम में शामिल कर लिया जाएगा. लेकिन संजु सैमसन निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और आपने पहले से ही निचली क्रम के लिए चार-पांच बल्लेबाजों का चयन कर लिया है.
दूसरा सवाल– कोई भी ऑफ और लेग स्पिनर नहीं?
एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम में केवल एक प्रोफेशनल स्पिनर कुलदीप यादव है. इसके अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर हैं. ऐसे में टीम में किसी भी लेग और ऑफ स्पिनर का नहीं होना समझ से परे है. चहल ने पूरे साल टीम इंडिया के लिए खेला है, ऐसे में उन्हें एशिया कप से बड़े टूर्नामेंट से बाहर करना टीम मेनेजमेंट को भारी पड़ सकता है. वहीं, ऑफ स्पिन में सुंदर और अश्विन जैसे विकल्प मौजूद थे.