जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने किया सरेंडर

|

Share:


रांची के चर्चित जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. बता दें कि पुलिस आज यानी 20 अगस्त को छोटू कुजूर के पंडरा ओपी अंतर्गत हेसल जतरा मैदान वाला कुर्की करने वाली थी. कुर्की के लिए टीम उसके घर पहुंच भी गई थी. लेकिन उससे पहले ही छोटू कुजूर ने सरेंडर कर दिया है. जिसके बाद कुर्कू जब्ती की प्रक्रिया को बंद कर दी गई है.

छोटू कुजूर ने ली थी जिम्मेदारी

बता दें कि 30 मई 2022 जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या की गई थी. हत्या के बाद छोटू कुजूर ने एक ऑडियो जारी किया था. जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार की थी. उसने कहा था कि कमल भूषण पुलिस के साथ मिलकर उसके परिजनों को परेशान कर रहा है, इसलिए कमल भूषण को मार दिया.

राहुल कुजूर ने कमल भूषण की बेटी से की थी लव मैरिज  

कमल भूषण हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी छोटू कुजूर और डब्लू कुजूर दोनों भाई है. वहीं, डब्लू कुजूर के बेटे राहुल कुजूर ने कमल भूषण की बेटी यामिनी से लव मैरिज कर ली थी. जिसके बाद से ही छोटू कुजूर के अनुसार कमल भूषण पुलिस के साथ मिलकर उसके परिवार को परेशान करता था. इतना ही नहीं छोटू ने कमल के बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी थी.

Tags:

Latest Updates