“झारखंड में 1932 आधारित स्थानीय नीति लाकर रहेंगे” : हेमंत सोरेन

|

Share:


बीते कल यानी 18 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाईबासा पहुंचे. सीएम सोरेन चाईबासा में आयोजित प्रमंडलीय रोजगार मेले में ऑफर लेटर वितरण समारोह में शामिल हुए थे.  इसी बीच उन्होंने झारखंड के सबसे ज्वलंत मुद्दे 1932 खतियान  का भी जिक्र किया. सीएम सोरेन ने कहा कि  झारखंड में 1932 का खतियान लागू कर के रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर खूब निशाना साधा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लाने का प्रयास कर रहे हैं मगर विपक्ष ने हमें रोकने का प्रयास किया. चिंता मत करें, हम रुकेंगे नहीं बल्कि और मजबूती के साथ कानून बनायेंगे. बता जें झारखंड के विद्यार्थी लगातार 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करने की मांग सरकार से कर रहे हैं.

हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र का झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार रहा है. 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये हमारा केंद्र के पास बकाया है. इसकी एवज में 36 करोड़ रुपये भी नहीं दिए. सीएम ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि विपक्ष ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की भी कोशिश की, मगर हम विपक्ष के हर षड्यंत्र को ध्वस्त करते हुए, यहां के आदिवासी-मूलवासी को अधिक से अधिक नौकरी और रोजगार मिले, उस पर लगातार काम करते रहे हैं.

Tags:

Latest Updates