झारखंड में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, ये हैं बिमीरी के लक्षण

|

Share:


झारखंड में बर्ड फ्लू ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. रांची के रिम्स अस्पताल में एक मरीज में एच3एन2 (एवियन इंफ्लूएंजा) वायरस की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि मरीज महज 9 महिने का बच्चा है और वह रामगढ़ का रहने वाला है. बच्चे को रिम्स के नियोनेटोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन ने बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और उसके अभिभावकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं.

रिम्स के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को सांस लेने की समस्या के बाद रिम्स के शिशु विभाग में भर्ती कराया गया था.भर्ती के दौरान बच्ची में कंजेक्टिवाटिस के भी लक्षण थे, जिसके बाद कोविड और बर्ड फ्लू की जांच कराई गई.जांच में कोविड की रिपोर्ट को नगेटिव रही, लेकिन बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई. राहत की बात यह है कि परिजनों में किसी तरह के कोई लक्षण नहीं मिले.

बताते चलें कि बर्ड फ्लू से पीड़ित मरीज में तेज बुखार ,मांसपेशियों में दर्द,सिर दर्द उल्टी व दस्त खांसी और सांस में समस्या जैसी परेशानियां देखी जा रही है.

माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इस संक्रमण में सतर्कता बरतनी चाहिए, क्योंकि इससे एक से दूसरे व्यक्ति के संक्रमित होने की आशंका रहती है. रिम्स निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता, अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मामले में सभी प्रकार की सावधानी बरती जा रही है.

Tags:

Latest Updates