Monsoon In Jharkhand : झारखंड में मानसून पड़ा कमजोर, 38 फीसदी बारिश की कमी

|

Share:


झारखंड में इस बार मानसून कमजोर साबित हुआ है. राज्य के कई हिस्सों में बारिश की भारी कमी है. वहीं, बारिश की कमी की वजह से किसान काफी परेशान हैं. खेती के हिसाब से बारिश हो नहीं रही है. बारिश में कमी की वजह से किसान और आमज जनता गर्मी और उमस से परेशान हैं.

सिर्फ दो जिलों में सामान्य बारिश

आसमान में बादलों और धूप की वजह से उतनी बारिश नहीं हो पा रही है, जैसी होनी चाहिए थी. वहीं, आंकड़ों की बात करें तो एक जून से 15 अगस्त तक राज्य में 658.9 एमएम सामान्य बारिश दर्ज की जाती है लेकिन इस बार मात्र 410.9 एमएम बारिश हुई है. यानी की राज्य में 38 प्रतिशत बारिश कम हुई है. ऐसे में राज्य के 24 में से 22 जिलों में बारिश की कमी रही है जबकि मात्र 2 जिलों में बारिश सामान्य रही है. गोड्डा और साहिबगंज वो दो जिले हैं, जहां बारिश  पूरे राज्य में सामान्य रही है.

प्रमुख शहरों का तापमान

  • रांची : 4
  • जमशेदपुर : 1
  • डाल्टेनगंज : 5
  • बोकारो : 8
  • चतरा : 1
  • देवघर : 7
  • गढ़वा : 2
  • गिरिडीह : 2
  • गोड्‌डा : 37
  • गुमला : 4
  • हजारीबाग : 4
  • लातेहार : 4
  • खूंटी : 8
  • लोहरदगा : 1
  • पाकुड़ : 9
  • पलामू : 6
  • रामगढ़ : 6
  • सिमडेगा : 4
  • वेस्ट सिंहभूम 8

 

Tags:

Latest Updates