पश्चिमी सिंहभूम : नक्सली मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के दो जवान शहीद

,

|

Share:


पश्चिमी सिंहभूम-चाईबासा में पिछले कई महीनों से सुरक्षाबल नक्सलियों के खातमें के लिए सर्च अभियान चला रही है. इस दौरान कई बार मुठभेड़ की भी खबर सामने आती है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार भी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें झारखंड जगुआर के दो जवान शहीद हो गए हैं.

पांच जवान थे लापता

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात जवान सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे. उसी दौरान नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हुई, जिसमें इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार शहीद हुए हैं. वहीं, लापता हुए पांच जवानों में से बाकी तीन वापस आ गए हैं. बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम के टोटो जंगल के इलाके में नक्सली मिसिर बेसरा का दस्ता छिपा है.

CM हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जताया दुख

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए दोनो जवानों के प्रति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल मुठभेड़ के दौरान झारखंड जगुआर के दो जवान, अमित तिवारी जी और गौतम कुमार जी के शहीद होने की दुःखद सूचना मिली. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. अमर वीर शहीदों के अदम्य साहस और वीरता को शत-शत नमन.”

Tags:

Latest Updates