डुमरी उपचुनाव के लिए दोनों गठबंधन की ओर से प्रत्याशी का ऐलान कर दिया गया है. I.N.D.I.A गठबंधन ने पहले ही डुमरी सीट से स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को उम्मीदवार बना दिया है. वहीं, उन्हें चुनाव से पहले ही मंत्री पद की शपथ भी दिला दी गई है. ऐसे में आज यानी 13 अगस्त को आजसू की ओर से प्रेस वार्ता किया गया, जिसमें उन्होंने प्रत्याशी का ऐलान किया.
यशोदा देवी होंगी NDA प्रत्याशी
बता दें कि एनडीए गठबंधन की ओर से पहले यह तय हुआ कि डुमरी विधानसभा सीट पर आजसू पार्टी का उम्मीदवार होगा. जिसके बाद आजसू पार्टी ने सोच विचार कर यशोदा देवी को टिकट देने का फैसला किया. वहीं, अब यशोदा देवी 17 अगस्त यानी नॉमिनेशन भरने की आखिरी तारीख के दिन अपना नामांकन करेंगी. वहीं, उसी दिन बेबी देंवी भी अपना नामांकन करेंगी.
NDA के कई बड़े नेता हो सकते हैं शामिल
बता दें कि आजसू पार्टी की ओर से आयोजित पीसी में यह भी बताया गया कि नामांकन के दिन आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा नएडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद रह सकते हैं.
स्व. जगरनाथ महतो का गढ़ रहा है डुमरी
आपको बता दें डुमरी विधानसभा सीट जगरनाथ महतो का गढ़ रहा है. जगरनाथ महतो इस विधानसभा सीट पर पिछले 4 बार से लगातार विधायक रहे है. ऐसे में NDA के लिए ये सीट जीतना काफी मुश्किल हो सकता है. वहीं, अगर साल 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो डुमरी में जगरनाथ महतो को 71128 वोट मिले थे. वहीं, आजसू की यशोदा देवी को 36840 वोट मिले थे और भाजपा के प्रदीप कुमार साहू को 36018 वोट मिले थे.