बिग बॉस ओटीटी 2 अब अपने अंतिम चरण में है. बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 14 अगस्त को होगा. इसी दिन बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान विजेता का ऐलान करेंगे. ऐसे में हम आपको ग्रैंड फिनाले आप कहां देख सकते हैं, कितने बजे शुरू होगा और जीतने वाले कंटेस्टेंट को कितना इनाम मिलेगा ये बता देते हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 को टॉप-5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं. टॉप-5 में पूजा भट्ट, बेबिका धुर्वे, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और अल्विश यादव हैं. ऐसे में सभी के लिए फैंस ने खुब वोटिंग की है.
Jio Cinema में देखें Grand Finale
बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले 14 अगस्त रात 9 बजे शुरू होगा. इस शो को सलमान खान होस्ट करेंगे और सलमान ही विनर के नाम की घोषणा करेंगे. ग्रैंड फिनाले सभी लोग Jio Cinema एप्प पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.
इतनी होगी प्राइज मनी
बता दें कि इस साल के विनर को प्राइज मनी के तौर पर 25 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं, प्राइज मनी का औपचारिक ऐलान मेकर्स की ओर से नहीं किया गया है. वहीं, फैंस की मानें तो एल्विश यादव, मनीषा रानी या अभिषेक मल्हान में से ही कोई एक बिग बॉस की ट्रॉफी अपने साथ ले जाएगी.