भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज का आज आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मुकाबला सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में रात 8 बजे से होगा. बता दें कि अभी तक दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर है. ऐसे में आज का मुकाबला जीतने वाली टीम, सीरीज पर कब्जा करेगी.
फॉर्म में लौटे भारतीय ओपनर
टी-20 सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी, ओपनिंग जोड़ी का फॉर्म में नहीं होना. लेकिन चौथे टी-20 मुकाबले में ओपनिंग जोड़ी ने शानदार फॉर्म में वापसी करते हुए अकेले दम पर मैच जिताई है, ऐसे में आज भी ओपनिंग जोड़ी से टीम मैनेजमेंट और फैंस को खाफी उम्मीद है. दरअसल, चौथे मैच में 179 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज एक विकेट खोकर ही मैच जीत गई. इस मैच में ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने क्रमश: 84 और 77 रन बनाए थे. इस मैच को भारतीय टीम ने आसानी से नौ विकेट से जीत लिया था.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक खेले गए टी-20 मुकाबलों की बात करें तो दोनों ही टीमों ने अभी तक कुल 29 टी-20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से भारतीय टीम ने 19 और वेस्टइंडीज ने 9 में जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा था.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम : यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज टीम : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरण (विकेटकीपर), रोवमेन पॉवेल (कप्तान), शिमरेन हेटमायर, रोमारियो शेफर्, रॉस्टन चेस, अकील हसन, अलजारी जोसफ, ओबैड मैककॉय.
दोनों टीमों की पूरी स्क्वाड
भारत : हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, उमरान मलिक, आवेश खान.
वेस्टइंडीज़ : निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय, ओडेन स्मिथ, शाई होप, ओशाने थॉमस, रोस्टन चेस.