आज से राजधानी ट्रेन का लोहरदगा में भी होगा ठहराव, सांसद हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

|

Share:


आज यानी 13 अगस्त लोहरदगा जिला के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा. लंबे इंतजार के बाद लोहरदगा वासियों को राजधानी ट्रेन की सौगात मिल रही है,कहने का मतलब है आज से राजधानी ट्रेन का ठहराव लोहरदगा स्टेशन पर भी होगा.इस ट्रेन के ठहराव को लेकर लोहरदगा रेलवे स्टेशन ने तैयारी पूरी कर ली है.

बता दें रांची-नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेन आज लोहरदगा में शाम 6:10 बजे पहुंचेगी. ट्रेन यहां दो मिनट रुकेगी. यहां के बाद ट्रेन का ठहराव डाल्टनगंज होगा. ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन गुरुवार और रविवार को चलेगी.

लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर राजधानी ट्रेन के ठहराव को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी और इसके लिए लोहरदगा सीट से लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लगतार प्रयास किया. अंतत इनका प्रयास सफल हुआ और अब लोहरदगा में इस ट्रेन की ठहराव होगा. लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत और राज्यसभा सांसदसमीर उरांव ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

इस ट्रेन के ठहराव से न सिर्फ लोहरदगा बल्कि आस पास के जिलों के लोगों को भी यात्रा में सहूलियत होगी. अब रांची जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. ट्रेन के ठहराव को लेकर स्थानीय लोगों काफी उत्साहित हैं.

Tags:

Latest Updates