झारखंड की राजधानी रांची के एक स्कूल में भीषण आग लगने की खबर सामने का रही है. बता दें कि आग जिला स्कूल में लगी है. स्कूल में जब आग लगी तब स्कूल परिसर में बच्चे बैठकर पढ़ाई कर रहे थे. हालांकि, राहत की बात है कि किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि स्कूल का पूरा परिसर धूआं-धूआं हो गया और कई कमरों में फैल गया.
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
जिला स्कूल में आग लगने के बाद स्कूल के शिक्षकों ने पहले बच्चों को बाहर निकाला फिर दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
कई कमरें जलकर खाख
बता दें कि आग इतनी भयानक थी कि स्कूल के कई कमरे जलकर खाख हो गए हैं. वहीं, बच्चों के बैठने वाले डेस्क-बैंच भी जल गए. खैर, राहत की बात ये है कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.