Ind vs WI 2nd Test Match : भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच का दूसरा दिन आज, बने कई रिकॉर्डस

|

Share:


भारतीय क्रिकेट टीम का आज वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच का दूसरा दिन है. मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले दिन के अंत तक भारत ने चार विकेट खोकर 288 रन बना लिए थे. वहीं, क्रीज पर विराट कोहली और रविंद्र जडेजा मौजूद थे. बता दें कि दूसरा टेस्ट मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. दूसरे मुकाबले के शुरू होते ही कई रिकॉर्डस बने चलिए उन रिकॉर्ड पर बात करते हैं.

वेस्टइंडीज के साथ 100वां टेस्ट मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह 100वां टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. भारत की अन्य टीमों के साथ टेस्ट मुकाबलों की बात करें तो भारत ने सबसे ज्यादा इंग्लैंड के साथ 131 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के साथ 107 टेस्ट मैच और तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम 100 टेस्ट मैच के साथ है.

कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 500 इटरनेशनल मुकबाले खेल लिए हैं.

टेस्ट मैच: 111

वनडे मैच: 274

टी20 मैच: 115

पहले टेस्ट में भारत की हुई थी जीत

बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने पारी और 141 रनों से जीता था.

Tags:

Latest Updates