मेटा प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपना नया एप्प लॉन्च कर दिया है. हालांकि, इसकी जानकारी उन्होंने पहले ही साझा कर दी थी कि यह एप्प ट्विटर को टक्कर दे सकती है. ज़ुकरबर्ग की इस बात को गहराई से समझे तो ऐसा लगता है कि इनका टक्कर सीधा ‘एलन मस्क’ के साथ है जो कि ‘ट्विटर’ के मालिक हैं. खैर, मेटा के द्वारा लॉन्च किए गए इस एप्प का नाम Threads रखा गया है. इस एप्प को Instagram की टीम के द्वारा डेवलप किया गया है. बता दें, इस एप्प की चर्चा काफी समय से चल रही थी. इस एप्प में फोटोज, वीडियोज के साथ-साथ टेक्स्ट शेयरिंग की सुविधा भी होगी. जानकर हैरानी होगी कि इस एप्प को लेकर यूजर्स पहले से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. एप्प का लॉन्च होते ही 1 करोड़ यूजर्स ने साइन-अप कर लिया. फिलहाल जानते हैं इस एप्प के बारे में की क्या है इसमें खास.
बता दें, इस एप्प को मैदान में उतारने का दो मकसद रहा पहला यह कि यूजर्स को ट्विटर का ऑलटरनेट चाहिए था और दूसरा कारण मार्क ज़ुकरबर्ग और एलन मस्क के बीच का मुकाबला. बात करें Threads की तो यह एप्प Instagram पर बेस्ड है. यह एप्प केवल टेक्स्ट शेयरिंग के मकसद से बनाया जाने वाला था, इस नए एप्प को सभी तरह के यूजर्स इस्तेमाल कर पाए इसलिए इसमें वीडियो और फोटो जैसी चीजों को जोड़ा गया. मार्क जुकरबर्ग ने खुद इसकी जानकारी दी थी.
लॉन्च होने के कुछ ही घंटों में 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने इसको साइन-अप कर लिया. हालांकि इसका कंपेयर twitter से नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह एप्प काफी अलग है. अगर आप ट्विटर के पुराने यूजर हैं तो आपको यह एप्प पुराने ट्विटर की याद दिला सकता है. जिसपर आप केवल अपने विचार को टेक्स्ट के रूप में शेयर किया करते थे.
इंस्टाग्राम बेस्ड ‘Threads App’ क्या है और क्यों है इतना खास
जैसा कि नाम से पता चल रहा है इंस्टाग्राम बेस्ड एप्प Threads को इंस्टाग्राम की टीम ने डेवलप किया है, इस एप्प का सीधा मुकाबला ट्विटर से इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें ट्विटर जैसा ही टेक्स्ट बेस्ड कन्वर्सेशन के लिए लॉन्च किया गया है.
इस एप्प के प्लेटफॉर्म पर यूजर्स 500 कैरेक्टर्स तक के टेक्स्ट के साथ फोटोज और वीडियोज को शेयर कर पाएंगे.
बात करें, वीडियोज शेयरिंग की तो इस एप्प में यूजर 5 मिनट्स तक की वीडियोज शेयर कर सकते हैं पर वीडियोज कितने एमबी और कैसी क्वालिटी की होनी चाहिए यह सामने नहीं आई है. इसलिए इस एप्प के नए अपडेट के साथ इसमें बदलाव की संभावनाएं हो सकती हैं.
फिलहाल इस एप्प को एप्पल स्टोर के साथ-साथ एंड्रॉइड के प्ले स्टोर पर डाला गया है. जल्द ही इसका विंडोज और आईओएस वर्जन आने की बात सामने आई है. फिलहाल इस एप्प को twitter, facebook और instagram एप्प की तरह फ्री रखा गया है. इस एप्प में एक बात खास यह भी है कि इसमें आपको एड्स देखने को नहीं मिलेगा. बात करें, इस एप्प को डाउनलॉड के बाद साइन-अप करने की तो अगर आपके फोन में Instagram पहले से मौजूद हैं तो आपको साइन-अप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह एप्प अपने आप ही Instagram के लॉग-इन से मैच कर खुदबखुद साइन-अप ले लेगा.
बात करें फॉलो की तो जितने भी फ्रेंड्स आपके इंस्टाग्राम पर है उनके नाम की लिस्ट सामने आ जाएगी और वहीं से आप फॉलो या अनफॉलो कर पाएंगे. इस एप्प को भारत सहित कई अन्य देशों में लॉन्च किया गया है. हालांकि इस एप्प को फिलहाल यूरोपीय यूनियन में शुरू नहीं किया गया है.
इस एप्प को लेकर कुछ यूजर्स के मन में धारणा है कि क्या फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे ब्लू टिक की सुविधा मिलेगी तो बता दें, मिली जानकारी के मुताबिक जिन यूजर्स का इंस्टाग्राम में ब्लू टिक है और वो इंस्टाग्राम से लॉग-इन किए हैं तो उनके इस Threads एप्प पर अपने आप ब्लू टिक दिखने लगेगा.