झारखंड : बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रांची सिविल कोर्ट में किया सरेंडर, जानिए मामला

|

Share:


बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने आज यानी 17 जून को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सरेंडर के बाद कोर्ट ने उन्हें अब 21 जून को शशरीर पेश होने का निर्देश दिया है. बता दें कि अमीषा पटेल को साल 2017 के एक मामले पर वारंट जारी हुआ था.

क्या था पूरा मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की मुलाकात  हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार सिंह से हुई थी. अमीषा पटेल से उनकी मुलाकात के बाद अजय को फिल्मों में पैसे लगाने को ऑफर मिला. जिसके बाद फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह ने ढाई करोड़ रुपए अमीषा पटेल के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए. बता दें कि अजय कुमार सिंह लवली वर्ल्ड इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं. पैसे देने के बावजूद फिल्म नहीं बनाया गया और अजय को पैसे भी वापस नहीं किए गए.

जिसके बाद अजय कुमार सिंह ने निचली अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराया. शिकायत में कहा गया कि अमीषा पटेल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. फिल्म नहीं बनने पर उन्होंने पैसे की मांग की थी. अभिनेत्री की ओर से उन्हें चेक दिया गया था, जो बाउंस हो गया था.

Tags:

Latest Updates