झारखंड में खराब बिजली व्यवस्था पर बाबूलाल मरांडी ने उठाए सवाल, हेमंत सोरेन सरकार को घेरा

|

Share:


झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में बिजली कटौती की वजह से आमलोग परेशान हैं. दरअसल, राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में 7-8 घंटों तक बिजली की कटौती होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी बिजली कटौती को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

बालूलाल ने कहा- हेमंत सरकार लोगों का कर रही आर्थिक शोषण   

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा “झारखंड सरकार को बिजली विभाग ने रिकॉर्ड तोड़ राजस्व दिया है. इसका अर्थ हुआ कि जनता ईमानदारी से बिजली बिल चुका रही है लेकिन बेईमान सरकार और इसके कुछ भ्रष्ट तंत्र जनता को तड़पा रहे हैं. सवाल है कि जब जनता को बिजली नहीं मिल रही है, तो इस राजस्व का उपयोग कहां हो रहा है? राजधानी रांची में भी भीषण बिजली कटौती हो रही है. बिजली की खपत अधिक है तो बिजली खरीदने में क्या समस्या है. कुल मिलाकर यह सरकार की अक्षमता और बदनीयत का मामला है. कमीशनखोरी के लालच में स्मार्ट मीटर की ख़रीददारी से पहले बिजली ख़रीद कर लोगों की जान बचाना ज़्यादा ज़रूरी है. लेकिन ये सरकार तो प्राईवेट कंपनी की तरह चल रही है, लोगों का आर्थिक शोषण करो और अपनी जेब भरो.

Tags:

Latest Updates