लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, कहा…

|

Share:


देश में अगले साल यानी 2024 में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं इसे लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं.इसी बीच देश में विपक्ष पार्टियों का जुटान भी देखने को मिल रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सपा की जीत को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. साथ ही योगी सरकार पर भी निशाना साधा है.

सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी सपा :अखिलेश

दरअसल अखिलेश यादव सीतापुर के नैमिषारण्य पहुंचे. वहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को 2024 के चुनाव के लिए संदेश दिया है. वहीं मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने दावा ठोकते हुए कहा कि-“समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगी.”

साथ ही यूपी की योगी सरकार को घेरे में लेते हुए कहा कि -“हमारे मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 में केवल 4 बेरोजगार है. हमारे मुख्यमंत्री वही करते हैं जो अधिकारी कहते हैं, अधिकारियों ने कह दिया उन्होंने पढ़ दिया. बीजेपी लगातार झूठ बोल कर वोट हथियाने का काम कर रही है.

अखिलेश यादव ने यूपी में जातीय जनगणना करवाने पर भी जोर दिया है. कहा कि जब सपा की सरकार राज्य में आएगी तब जातीय जनगणना कराई जाएगी. और जब तक हम लोग सरकार में नहीं है इस सरकार के लोगों से बात करेंगे कि जातीय जनगणना कराई जाए तभी सामाजिक न्याय मिलेगा.”

 

Tags:

Latest Updates