झारखंड में साल 2024 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले ही सभी पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. वहीं, झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी लगातार ट्विटर पर विपक्षी पार्टियों और खासकर हेमंत सोरेन को निशाना बना रहे हैं. वहीं, आज(11 जून) को बाबूलाल ने एक ट्वीट कर हेमंत सोरेन को सीधा चैलेंज किया है.
हेमंत जी, आपकी हैसियत नहीं है भाजपा से मुकाबला करने की : बालूलाल
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा “हेमंत सोरेन भाजपा की राजनीति पर टिप्पणी करते हैं. हेमंत जी, आपकी हैसियत नहीं है भाजपा से मुकाबला करने की. राज्य में आप आग लगाकर, वितृष्णा फैलाकर, टकराव पैदा करके, अलगाव की बातें करके, आपस में लड़ाके चुनाव जीतते हैं, तब आपकी नैतिकता, मूल्य, सिद्धान्त और विचार कहां चले जाते हैं? भाजपा विचारों से उत्पन्न दल है. भाजपा के लिए भारत प्रथम है. भाजपा की नीति और नीयत राष्ट्र का विकास और भारत के वैभव का प्रसार है, लेकिन आपके लिए? परिवार प्रथम. धन-दौलत प्रथम. बिचौलिए- दलाल प्रथम. अपराध प्रथम है. फिर आपको याद आती है जनता. इसलिए, भाजपा पर टिप्पणी करने का नैतिक अधिकार ही नहीं है आपको.”
इस ट्वीट में उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष को भी टैग किया है.