केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की बेटी की शादी बीते 8 जून को बेंगलुरू में हुई. मंत्री की बेटी की शादी में केवल नजदीकी लोग ही शामिल हुए थे. लेकिन अब शादी के बाद निर्माला सीतारमण के दामाद की चर्चा सारी ओर है. कोई उनके दामाद प्रतीक दोशी को पीएम मोदी का बेहद करीबी बता रहा है. तो उन्हें सरकार के किसी बड़े पद का अधिकारी. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आखिर प्रतीक दोशी कौन हैं? कहां काम करते हैं?
PMO ऑफिस में करते हैं काम
निर्मला सीतारमण की बेटी परिकला वांगमयी ने गुजरात के प्रतीक दोशी से शादी की है. बता दें कि प्रतीक पीएमको में काम करते हैं और वहां वो ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी हैं. मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही प्रतीक पीएमओ में काम कर रहें हैं. प्रतीक ने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन पूरा किया है.
पीएम मोदी के करीबी
प्रतीक दोशी सच में पीएम मोदी के बेहद करीबी हैं. गुजरात में नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री थे तब प्रतीक गुजरात में उन्हीं के ऑफिस में रिसर्च असिस्टेंट का काम करते थे. इसके बाद साल 2014 में मोदी जब देश के प्रधानमंत्री बने और दिल्ली पहुंच तब उन्होंने प्रतीक दोशी को दिल्ली बुला लिया और पीएमओ में काम दे दी. बता दें कि 2014 से पीएमओ में काम रहे प्रतीक को चार साल पहले 2019 में ज्वांइट सेक्रेटरी की रैंक देते हुए PMO में OSD नियुक्त किया गया था.