अनुराग ठाकुर से मिलने उनके घर पहुंचे पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक, क्या निकलेगा समाधान?

,

|

Share:


केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को मिलने के बुलाया था. जिसकी जानकारी खुद मंत्री ने ट्वीट कर दी थी. ऐसे में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक, अनुराग ठाकुर के आसाव पहुंचे हैं.

अनुराग ठाकुर ने बुलाया था बातचीत के लिए

बता दें कि आज की बैठक के लिए खुद खेल मंत्री ने पहलावनों को बुलाया था. उन्होंने इसकी जानकारी भी ट्वीट कर दी थी. दरअसल, सरकार पहलवानों के इस मसले को जल्द से जल्द खत्म करना चाहती है. वहीं, बीते 3 जून को भी पहलवानों की मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई थी.

मुलाकात के बाद नौकरी पर लौटे थे पहलवान

बता दें कि अमित शाह से मुलाकात के बाद पहलवान रेलवे की नौकरी पर लौट गए थे. जिसके बाद ऐसा कहा जाने लगा था कि पहलवान आंदोलन वापस ले चुके हैं. जिसके बाद पहलवानों ने साफ किया कि उन्होंने आंदोलन वापस नहीं लिया है बल्कि वो नौकरी के साथ आंदोलन करेंगे.

बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम कुछ नहीं

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अभी भी अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि पहले बृजभूषण की गिरफ्तारी हो फिर कुछ बात आगे बढ़ेगी. वहीं, आज की बैठक में क्या हल निकलता है इसके लिए थोड़ा इंतेजार करने की जरूरत है. जैसे ही बैठक खत्म होगी पूरा मामला सामने आ जाएगा.

 

Tags:

Latest Updates