ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे को लेकर लगातार सभी नेता,मंत्री, अभिनेता ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. इसी बीच साउथ सुपरस्टर्स जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी ने हादसे में पीड़ित लोगों और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं और साथ ही चिरंजीवी ने अपने फैंस और लोगों से रक्त दान करने की अपील की है ताकि ज्यादा से ज्यादा जिंदगियों को बचाया जे सके.
चिरंजीवी ने ट्वीट में लिखा- उड़ीसा में दुखद कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना और जनहानि से पूरी तरह से स्तब्ध! मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के लिए जाता है। मैं समझता हूं कि जीवन बचाने के लिए ब्लड यूनिट की तत्काल मांग है। आस-पास के क्षेत्रों में हमारे सभी प्रशंसकों और नेक लोगों से अपील करता हूं कि वे जीवन रक्षक रक्त इकाइयों को दान करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करें।
वहीं जूनियर एनटीआर ने भी ट्वीट कर कहा- ‘रेल दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति दिल से दुआ करता हूं. इस घटना में जितने भी लोग प्रभावित हुए हैं मेरी दुआएं उनके साथ हैं. प्रार्थना करता हूं कि उन्हें मुश्किल घड़ी से लड़ने की हिम्मत मिले.’
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है वहां स्थानीय लोग लंबी कतार लगाकर रक्त दान कर रहे हैं. ओडिशा के लोगों ने विपदा की घड़ी में मानवता का परिचय दिया है.