ओडिशा के बालासोर में बीते रात यानी 2 जून को भीषण ट्रेन हादसा हो गया.इस हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और लगभग 900 लोग घायल हुए हैं. केंद्र सरकार ने हादसे में मृतकों और पीड़ितों को मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है.
रेलमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
रिपोर्ट्स के मुताबिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे में मारे गए लोगों को 10 लाख रुपए मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है वहीं हादसे में गंभीर रुप से पीड़ितों को रेलमंत्री की तरफ से 2-2 लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी.जिन यात्रियों को मामूली चोटें आयी है उनके लिए भी रेलमंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया है,बता दें कि उन्हें 50 हजार रुप की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी.
पीएम मोदी ने भी किया मुआवजे का ऐलान
रेलमंत्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुआवजे का ऐलान किया है. पीएमओ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पीएमओ कार्यालय ने इस बाबत ट्वीट किया-“ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.”
बता दें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बचाव व राहत कार्य रात से ही चल रहा है. कई घायलों को कटक, भुवनेश्वर और बालासोर के अस्पतालों पहुंचाया गया है.