यूपी के सूरज ने सिर्फ तीन उंगलियों से पास की UPSC की परीक्षा, जानें संघर्ष की कहानी

|

Share:


लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती , कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ये कहावत तो आप सभी ने सुना ही होगा. इसे चरितार्थ कर रहे हैं यूपी के मैनपुर के सूरज तिवारी, जिन्होंने केवल तीन उंगलियों से देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा पास कर ली है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरज ने एक ट्रेन एक्सीडेंट अपने दोनों हाथ और पैर गंवा दिए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.अपनी कठिन परिश्रम से यूपीएससी में 917वां रैंक हासिल किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरज ने बिना किसी कोचिंग के ये मुकाम हासिल किया है. सूरज रोजाना 18 से 20 घंटे तक पढ़ाई करते थे. सूरज की घर की माली स्थिति अच्छी नहीं है. सूरज एक मध्यमवर्गीय परिवार से है. इनके पिता राजेश तिवारी, टेलर मास्टर हैं और इनकी एक छोटी सी सिलाई की दुकान कुरावली में है, जिससे परिवार का खर्चा चलता है. कुछ सालों पहले सूरज के भाई की भी मृत्यु हो गई. घर की स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई लेकिन सूरज ने हिम्मत नहीं हारी. जीतोड़ मेहनत के बाद सूरज ने आखिरकार ये मुकाम पा लिया है.

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सूरज की तारीफ की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ट्वीट भी किया.

Tags:

Latest Updates