“द केरल स्टोरी” की एक्ट्रेस सोनिया को मिली जान से मारने की धमकी, दिया करारा जबाब

|

Share:


फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पिछले 15 दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं, इस फिल्म को लेकर कई विवाद भी हुए. इन सब चीजों के बीच फिल्म करीब 175 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस फिल्म में आसिफा का किरदार निभाने सोनिया बालानी को अब जान से मार देने की धमकियां मिल रही हैं. कोई उन्हें देख लेने की बात कह कहा है, तो कोई उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है.

सोनिया ने इस पर कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने ये बताया कि जिन लड़कियों का धर्म परिवर्तन जबरन कराया गया, वैसे करीब 7 हजार लड़कियों से वो मिल चुकी हैं. उनके साथ आश्रम में साथ रह चुकी हैं. तो ऐसे में धमकियों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

सोनिया बताती हैं कि जब वो पीड़ित लड़कियों से मिली और उनकी आपबीती सुनी तो उन्हें बहुत दुख हुआ. वो इन लड़कियों की कहानी लोगों तक पहुंचाना चाहती थी. तभी उन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ में काम करने का फैसला लिया, और नतीजन फिल्म में आसिफा का किरदार उन्होंने पूरे ईमानदारी से पर्दे पर उतारने की कोशीश की. उन्हें शुरुआती दिनों में नेगिटिव किरदार नहीं करना था. लेकिन अब उन्हें चुनौतीपूर्ण किरदार करना पसंद है.

एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए सोनिया से जब पूछा गया कि क्या द केरल स्टोरी की सिक्वल आएगी. इस पर उन्होंने कोई जानकारी ना होने की बात कही. लेकिन उन्होंने ये बताया कि इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मुस्लिम लड़कियों को ये फिल्म काफी पसंद आया. ये बात मुस्लिम समुदाय की लड़कियों ने उनसे संपंर्क कर बताया. साथ ही अभिनय की भी तारीफ की. आपको बता दें कि सोनिया आगरा की रहने वाली है. फिल्मों में आने से पहले वो ‘तू मेरा हीरो’ ‘डिटेक्टिव दीदी’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.

Tags:

Latest Updates