कर्नाटक में नई सरकार का गठन, राहुल गांधी ने कहा- 1 से 2 घंटों में कानून बन जाएंगे हमारे पांच वादें

,

|

Share:


कर्नाटक में 13 मई को चुनावी नतीजे आए. जिसमें कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की. इस जीत के बाद राज्य में सरकार गठन की तैयारी शुरू हुई. पार्टी आलाकमान की लंबी बैठकों के बाद सीएम पद पर सहमित बनी. वहीं, आज (20 मई) को बैंगलुरू में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत आठ मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद राहुल गांधी ने समारोह में आए लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार की थोड़ी देर में पहली कैबिनेट बैठक होगी. और इस बैठक में हमारे पांच वादों को कानून बना दिया जाएगा.

ये हैं वो पांच वादें

पहला वादा :  राज्य में सरकार बनते ही गृह ज्योति योजना के तहत हर परिवार को 200 यूनिट तक बिजली फ्री दिया जाएगा.

दूसरा वादा : गृह लक्ष्मी योजना के तहत परिवार चलाने वाली महिला को 2000 रुपए प्रति माह सरकार की ओर से दी जाएगी.

तीसरा वादा : राज्य में सरकार बनने पर सभी महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस शुरू की जाएगी.

चौथा वादा : कर्नाटक के ग्रेजुएट युवाओं को 3000 रुपए प्रतिमाह और डिप्लोमा होल्डर्स को 1500 रुपये प्रति माह सरकार की ओर से दी जाएगी.

पांचवां वादा : राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो अन्न भाग्य योजना के तहत बीपीएल परिवारों को हर महीने 10 किलो प्रति व्यक्ति चावल दिया जाएगा.

इन तमाम वादों ने कांग्रेस को कर्नाटक में सरकार बनाने में काफी मदद दिलाई थी. यही वजह रहा कि जीत की खबर आते ही राहुल गांधी ने प्रेस से बात करते हुए कर्नाटक की जनता को ये भरोसा दिलाया था कि कांग्रेस आपसे किए हर वादें पर काम करेगी. आज भी राहुल ने जनता को भरोसा दिलाया की सरकार अपने वादे पर कायम है.

Tags:

Latest Updates