देशभर में शादियों का सीजन शुरु हो चुका है. रोजाना हजारों शादियां हो रही है लेकिन कुछ शादियां ऐसी भी होती हैं जिससे समाज में बवाल मच जाता है, इसी बीच उत्तराखंड से भी एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है जिसको लेकर समाज और सोशल मीडिया में बवाल मच रहा है. दरअसल, उत्तराखंड के बीजेपी नेता की बेटी की शादी एक मुस्लिम युवक से हो रही है , यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला उत्तराखंड के पौड़ी का बताया जा रहा है. दरअसल, बीजेपी नेता और पौड़ी से पूर्व विधायक यशपाल बेनाम की लड़की मोनिका की शादी उत्तरप्रदेश के रहने वाले मुस्लिम युवक मोनीस से तय हुई है. दोनों पक्षों की रजामंदी से ये शादी हो रही है और इसके लिए बाकायदा शादी का कार्ड भी छापा गया है. दोनों ही पक्षों के नाम के साथ लोगों को निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं. जैसे ही इस शादी का कार्ड रिश्तेदारों को मिला, कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और यह कार्ड वायरल हो गया.
गौरतलब है कि बीजेपी धर्मांतरण, लव जिहाद जैसे मुद्दों पर बीजेपी आक्रामक रवैया अपनाती है. हालिया फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर भी उसने उग्र रवैया अपना रखा है. इस कार्ड के वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने लिखा है कि हिन्दू धर्म का पाठ पढ़ाने वाली बीजेपी अपने नेताओं पर भी ध्यान दे. वहीं, कुछ यूजर्स लिखते हैं कि द केरल स्टोरी देखने की जरूरत बीजेपी नेताओं को ज्यादा है.
यशपाल बेनाम पौड़ी से नगरपालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इस शादी के बारे अभी लड़की या लड़के के परिवारवालों ने खुलकर कुछ नहीं कहा है. मगर ऐसे वैवाहिक आयोजन से इनकार भी नहीं किया है.