चोर पहुंचा चोरी किया, शराब दिखा पी गया और फिर घरवालों…

|

Share:


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है. मामला चोरी से जुड़ा हुआ है. बता दें कि एक चोर चोरी करने के लिए घर में आया और उसने चोरी करना शुरू भी कर दिया. लेकिन इसी बीच उस चोर की नजर घर में रखे महंगी शराब की बोतल में चल गई फिर क्या था चोर ने चोरी करना छोड़ पहले शराब पीना सही समझा और शराब पीने के बाद चोर उसी घर के बेडरूम में सो गया.

वहीं, जब घर वाले शादी समारोह से वापस पहुंचे तब उन्हें सारा सामान इधर-उधर दिखा. जिसके बाद उन्हें उनके बेडरूम में चोर सोया हुआ दिखा. फिर घरवालों ने पुलिस को फोन मिलाया और चोर फिलहाल हवालात में सो रहा है.

इतना सामान गायब

बता दें कि जिस घर से चोर पकड़ा गया वो बिहार के छपरा के रहने वाले हैं. शरवानंद सेना से नायक सूबेदार के पद से रिटायर होने के बाद अपने परिवार के साथ यही रहते थे. घरवालों ने बताया कि उनके घर से 6 लाख रुपए नगद, 10 तोला सोना, 2 किलो चांदी, कई महंगी साड़ियां और जरूरी दस्तावेज गायब हुए हैं.

वहीं, पुलिस ने जब आरोपी चोर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो और इसका दोस्त चोरी करने घर में घुसे थे. लेकिन उसने ज्यादा सामान चोरी करने के चक्कर में मुझे ज्यादा शराब पीला दी और मुझे नींद आ गया. बता दें कि पुलिस चोर की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

Tags:

Latest Updates