Ranbir Kapoor फिर से Deepika Padukone के साथ करेंगे “रोमांस”

|

Share:


रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की “ये जवानी है दीवानी” सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक. बता दें कि यह फिल्म अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित है. इसे साल 2013 में रिलीज़ किया गया था.

हाल ही में, प्रशंसकों के साथ एक शो के दौरान, रणबीर ने इस फिल्म के सीक्वल के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि “ये जवानी है दीवानी एक” अच्छा सीक्वल बनेगी. रणबीर ने ये जवानी है दीवानी के सीक्वल के प्लाट पर बात करते हुए कहा- कहानी 10 साल आगे होगी, जहां बनी, नैना, अवी और अदिती हर कोई अपनी जिंदगी जी रहा होगा. कपूर ने यह भी खुलासा किया कि सीक्वल के लिए अयान के पास एक ‘अच्छी कहानी’ थी लेकिन वह अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के जर्नी में व्यस्त हो गए. लेकिन ऐसा नहीं है कि यह कभी नहीं होगा. शायद कुछ सालों के बाद वह बनाए.

रणबीर ने साथ ही कहा- मुझे लगता है कि कहानी 10 साल आगे से शुरू होगी, जहां सब अपनी लाइफ में बिजी हैं. और मुझे लगता है कि उन किरदारों को जीना मजेदार और दिलचस्प होगा.

बता दें, रणबीर कपूर साल 2018 में भी ये जवानी है दीवानी पर बात कर चुके हैं. बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था, अयान ब्रह्मास्त्र के सफर पर हैं, जो बहुत समय लेने वाला है. लेकिन हम लोग ये जवानी है दीवानी-2 पर बात कर चुके हैं.

रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें

रणबीर आखिरी बार तू झूठी मैं मक्कार फिल्म में नजर आए हैं. अब रणबीर अपनी अगली फिल्म “एनिमल” में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं.

 

Tags:

Latest Updates