किंग खान की अगली फिल्म जवान (Jawan) का टीजर आउट हो गया है, टीटर के आउट होते ही रिलीज डेट भी सामने आ गई है. शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल हैंडल से एक टीजर (Jawan Teaser OUT) शेयर किया है, जिसमें रिलीज डेट दिखाई गई है. 17 सेकेंड के इस टीजर को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. इस टीजर में शाहरुख खान की एक झलक देखने को मिल रही है. हालांकि, इस टीजर में शाहरुख का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है पर फैंस इसे देख काफी एक्साइटेड हो गए हैं. इस फिल्म का टीजर आउट होते ही, इसे तेजी से वायरल किया जा रहा है और लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
पठान के सफल होने के बाद शाहरुख खान जवान फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पहले बताया जा रहा था कि ये मूवी जून में रिलीज की जाएगी, पर बीते दिनों इसकी रिलीज डेट को लेकर बदलाव की खबरें आईं थी. लेकिन अब शाहरुख खान ने 17 सेकेंड का टीजर और एक पोस्टर शेयर कर इसके ऑफिशियल रिलीज डेट अनाउंस कर दिया है. अब ये फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा लीड रोल में हैं. वहीं, इस पैन इंडिया फिल्म में सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. बता दे, जवान को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है.