Bihar : जमुई के जंगलों में सुरक्षाबलों को उड़ाने की थी तैयारी, विफल हुआ मंसूबा

|

Share:


बिहार के जमुई के जंगलों में जवानों को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने तैयारी कर रखी थी. दरअसल, जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कुमरतरी के जंगल में ऑपरेशन शैडो चलाया जा रहा था. उस दौरान सुरक्षाबलों ने जगंल से 15 किलो IED विस्फोटक बरामद किया है. ये विस्फोटक नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबल के जवानों के लिए ट्रेप के रूप में लगाया गया था. ताकि जब जवान जंगल में गश्त लगाएं तो वो विस्फोटक की चपेट में आ जाएं. लेकिन नक्सलियों का ये प्लान फेल हो गया. क्योंकि सुरक्षाबल के जवानों ने सर्च के दौरान IED विस्फोटक को बरामद कर लिया. जब्त करने के बाद उस विस्फोटक को जंगल में ही नष्ट कर दिया गया.

कुमरतरी के जंगल IED बरामद

अपर पुलिस अधीक्षक ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर ऑपरेशन शैडो चलाया जा रहा था. जिस दौरान बरहट थाना क्षेत्र के कुमरतरी गांव के पास के जंगल में IED विस्फोट बरामद किया गया. ये ऑपरेशन सीआरपीएफ व जमुई  पुलिस संयुक्त रूप से चला रही थी.

अपर पुलिस अधीकक्षक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एसटीएफ लक्ष्मीपुर, सीआरपीएफ 215 बटालियन व जिला पुलिस ने निर्धारित स्थान से ऑपरेशन की शुरुआत की. उसी दौरान नक्सलियों के द्वारा स्टील कंटेनर में 15 किलो का IED विस्फोटक बरामद किया.

जवानों को निशाना बनाने की थी तैयारी

बरहट थाना क्षेत्र के कुमरतरी गांव के आसपास के इलाके अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. पहले भी यहां कई बड़े नक्सलियों के होने की सूचना मिलती रही है. ऐसे में आशंका है कि IED, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए रखा गया था. हालांकि, पुलिसबल और जवानों ने कोई हादसा होने से पहले विस्फोटक को खोज लिया और नष्ट कर दिया. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.

Tags:

Latest Updates