आईपीएल का 16वां सीजन अपने आधे पड़ाव को पार कर चुकी है. सभी टीमों को सीजन में 18-18 मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में सभी टीमों ने 9 या उससे अधिक मैच खेल लिए हैं. अब सभी टीमें प्रत्येक मुकाबला जीतना चाहेगी क्योंकि उनके लिए अब हर एक मैच और प्वाइंट मायने रखता है. ऐसे में आज का मुकाबला भी दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है.
राजस्थान जीत के साथ पहुंच जाएगी टॉप पर
बता दें कि फिलहाल प्वाइंट्स टेबल की टॉप पर 12 अंकों के साथ हार्दिक की गुजरात है. वहीं, 10 अंकों के साथ राजस्थान की टीम चौथे स्थान पर है. अगर आज का मुकाबला गुजरात जीतती है तो वो टेबल के टॉप पर बनी रहेगी लेकिन इस मुकाबले में राजस्थान की जीत है तो वो टॉप पर पहुंच जाएगी.
दरअसल, जीत के साथ ही राजस्थान के भी 12 प्वाइंट हो जाएंगे और टीम की नेट रन रेट गुजरात से अच्छी है ऐसे में राजस्थान पहले और गुजरात दूसरे स्थान पर चली जाएगी.
होम ग्राउंड का मिलेगा राजस्थान को फायदा
बता दें कि आज का मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा. जो राजस्थान रॉयलस का होम ग्राउंड है. ऐसे में इस मुकाबले में होम टीम को ज्यादा फायदा मिल सकता है.
दोनों की संभावित-11
राजस्थान : जोश बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा
गुजरात : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी