झारखंड में इस साल के अंत तक 25000 शिक्षकों की होगी नियुक्ति : हेमंत सोरेन

|

Share:


अब झारखंड में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का इंतेजार खत्म होने वाला है. अभ्यर्थियों के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुशखबरी सुनाई है. दरअसल सीएम सोरेन ने कहा कि राज्य में जल्द ही 25000 शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार यानी 2 मई को राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) का उद्घाटन भी किया. दरअसल, मंगलवार को सीएम जगन्नाथपुर के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि- राज्य में 5000 और स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। इस साल के अंत तक 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा-राज्य में दो कमरों और एक शिक्षकों से भी स्कूल चल रहे हैं। गरीबों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में यह मजाक उड़ाने जैसा है। मुझे मालूम है कि शिक्षकों की कमी है। कई कारणों से नियुक्ति नहीं हो पाई है। लेकिन इसी माह से विभिन्न चरणों में शुरू होकर साल के अंत तक 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

शिक्षा के माध्यम से हर चीज हासिल की जा सकती है: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विशेष रूप से शिक्षा की दिशा में सरकार ने महत्त्वाकांक्षी कदम उठाया है और यह कदम सरकार की पंचायत तक जाएगी। इसमें सबसे अहम भूमिका शिक्षा विभाग और शिक्षकों का होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राज्य के गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े और मजदूर के बच्चों को कैसे बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा सकें।  राज्य में  वर्षों से चली आ रही पिछड़ेपन की समस्या को कैसे खत्म करें, इस निमित्त लगातार मंथन करते आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा शस्त्र है, जिसके माध्यम से हर चीज हासिल की जा सकती है। झारखण्ड में शिक्षा की बेहतरी के लिए ऐसे कार्य सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए था, जो बहुत विलंब से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम मात्र 4 से 5 हजार स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय में तब्दील करने की बात करते हैं, जबकि झारखंड में 35 हजार से अधिक स्कूल हैं। इन स्कूलों में जिस तरह से वर्षों से पढ़ाई की स्थिति बनी रही, अब उसे बदलने का कार्य हो रहा है।

इस अवसर पर विकास आयुक्त श्री अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना डाडेल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सचिव श्री के.रवि कुमार, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री सुनील कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण एवं स्कूली छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Tags:

Latest Updates