महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आयी है.बता दें शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. शरद पवार के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र के राजनीति में भूचाल आ गया है. शरद पवार ने अपने इस्तीफे के फैसले पर कहा कि- ‘मेरे पास संसद में राज्यसभा की सदस्यता के तीन साल बाकी हैं, इस दौरान मैं महाराष्ट्र और भारत से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करूंगा, किसी भी तरह जिम्मेदारी नहीं लूंगा. 1 मई, 1960 से 1 मई, 2023 तक के सार्वजनिक जीवन की लंबी अवधि के बाद एक कदम पीछे हटना जरूरी है. इसलिए, मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया है.’
शरद पवार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि- ‘मेरे साथियों, भले ही मैं अध्यक्ष पद से हट रहा हूं, लेकिन मैं सार्वजनिक जीवन से रिटायर नहीं हो रहा हूं. ‘निरंतर यात्रा’ मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. मैं सार्वजनिक कार्यक्रमों, बैठकों में भाग लेता रहूंगा. चाहे मैं पुणे, मुंबई, बारामती, दिल्ली या भारत के किसी अन्य हिस्से में हूं, मैं आप सभी के लिए हमेशा की तरह उपलब्ध रहूंगा.’
अब कौन संभालेगा बागडोर ?
पवार के इस्तीफे के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि अब पार्टी की बागडोर किसके हाथ में जाएगी. बता दें इस पद के लिए शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को पवार का उत्तराधिकारी माना जाता है लेकिन इस पद के लिए उनके भतीजे अजीत पवार को भी प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखा जा सकता है. अब देखना ये होगा कि इन दोनों में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए किसे चुना जाता है, कौन शरद पवार की बागडोर को संभाल सकेगा.