मध्य प्रदेश के खरगोन से प्रेम-प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक युवती अपने एक्स- बॉयफ्रेंड को सड़कों पर घूमते देखकर इतनी गुस्सा हो गई कि उसने भरे बाजार उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान आस पास के भीड़ ने उन्हें घेर लिया. भरी बाजार इस झगड़े को होता देख कर लोगों ने भी अपने अपने मोबाइल निकाले और इस झगड़े का वीडियो करना शुरु कर दिया. लेकिन ये झगड़ा हुआ क्यों इसके पीछे का कारण क्या है, आइए जानते हैं..
क्या है मामला
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर के खारगोन से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवती एक युवक को कॉलर पकड़ कर ले जाती हुई दिख रही है.बताया जा रहा है कि युवक युवती का एक्स बॉयफ्रेंड है.जानकारी के अनुसार युवक और युवती लिव इन रिलेशनशिप रह रहे थे.यह मामला 2021 का है. युवती ने जब युवक से शादी करने की बात की तब युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. इस बात से गुस्सा होकर युवती ने उसके खिलाफ पुलिस में रेप का केस दर्ज करवा दिया था.
इस मामले पर थाना इंचार्ज बीएल मंडलोई ने बताया कि- युवती ने पूर्व में इंदौर में एक अपराध पंजीबद्ध कराया था. वर्तमान में माननीय कोर्ट की तरफ से युवक जमानत पर है.
यह मामला न्यायालय में विचारधीन है, युवक फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर है. युवती ने जब उसे सड़क पर खड़े देखा तो वह उसे देखकर भड़क गई और भरे बाजार उसे पीटने लगी. इतना ही नहीं युवती ने उसे कॉलर से पकड़कर थाने भी ले गई. बता दें थाने में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.